विद्यालय के फर्स व हैण्डपम्प का कराया मरम्मत
बेहतर शिक्षा के लिए दिया कम्प्यूटर
चन्दौली। विज्ञान दिवस पर अपूर्व फाउंडेशन के डायरेक्टर डॉ विनीत सिंह ने कम्पोजिट विद्यालय ताजपुर पर कम्प्यूटर, लेजर जेट प्रिंटर,स्कैनर, प्रोजेक्टर व यूपीएस दिया। इसके पूर्व में इनके द्वारा विद्यालय को गोंद लेकर इसके मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त कराया था। जिसमे विद्यालय के फर्स का मरम्मत,नया हैण्डपम्प आदि कार्य कराए गए थे। डायरेक्टर के इस सहयोग से विद्यालय परिवार गदगद हो गया है। जबकि बच्चों में प्रोजेक्टर सिस्टम से पढ़ाई करने की ललक बढ़ी है। इस दौरान श्यामकुमार शर्मा, अजय सिंह, राहुल सिंह, लालबहादुर सिंह, राधाकृष्ण जायसवाल नीरज मिश्रा, जया कृष्णन, सुमित्रा देवी, कंचन यादव आदि उपस्थित रहे।