सांसद ने पिछड़े जिले में शामिल कराने का ले रहे श्रेय
Chandauli news: भारतीय जनता पार्टी केंद्र में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के चार साल पूरा होने पर 09 वां वर्षगांठ मना रही है। अपने इन दिनों में किये गए कार्यों की उपलब्धि को जनता तक पहुंचा रही है। उधर जिले में विकास के दावे को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता व सैयदराजा के पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू मुखर है। उन्होंने 09 साल बदहाल चन्दौली को लेकर जनसमस्याओं को सामने रकह रहे है।
रविवार को उन्होंने विभिन्न समस्याओं पर मुखर होते हुए कहा कि यहां की सांसद को विकास पुरुष की संज्ञा उनके लोग दे रहे है। जबकि हकीकत तो यह है कि यह विकास का दावा करने वाली सरकार केवल नाम बदलने वाली सरकार है। उसी नाम बदलने के क्रम में जिले को पिछड़ा जिला का नाम दे दिया गया। यहां के सांसद व विधायक इस नए नाम पर भी अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे है। पिछड़े जिले की सूची में जैसे ही इस जिले को डाला गया यहां पहले की सुविधा भी बन्द हो गयी। उन्होंने कहा कि नीला मुख्यालय पर पहले दो तीन एक्सप्रेस ट्रेन रुकती थी। जिससे लोग दिल्ली , लखनउ कानपुर , उधर हावड़ा तक कि सफर कर लेते थे। लेकिन पिछड़े जिले में जैसे ही जिले को शामिल किया गया। सबसे पहले यहां के सुविधा से जनपदवासियों को वंचित किया गया। जनपद की प्रमुख सड़को की स्थिति है कि ताल तलैया बन गया है।