पुलिस लाइन मे खड़ी फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने पहुंच बुझायी आग
Chandauli news: सदर कोतवाली से पहले वाराणसी से बिहार की तरफ जा रही एक कोयला लदी ट्रेलर के केबिन में आग लग गयी। केबिन से उठता धुंआ देख ड्राइवर वाहन को रोक कूद गया। सदर कोतवाली व पुलिस लाइन के ठीक समीप घटना होने के कारण इंस्पेक्टर राजीव सिंह हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच गए। इसके साथ ही तत्काल अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाया।
सोमवार को 2 अक्टूबर के कार्यक्रम को लेकर पुलिस लाइन में सुबह से चहलकदमी शुरू हो गई थी। इसी दौरान कोयला से भरा तिरपाल बंधा ट्रेलर वाराणसी से बिहार की तरफ जा रही थी। कोतवाली से चंद कदम पहले पहुंची थी कि अचानक केबिन से धुंआ निकलने लगा। ड्राइवर केबिन में आग लगने की स्थिति को भांप गाड़ी को अचानक रोक दिया। बरसात के कारण पीछे कोई गाड़ी नही थी। घबराहट में ड्राइवर कूद गया। तब तक ट्रेलर से आग की लपटें निकलने लगी थी। हालांकि इसकी जानकारी पुलिस को हो गयी। तत्काल फायर व सदर कोतवाली की टीम मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।