गांधी जयंती: कलेक्ट्रेट में डीएम,पुलिस लाइन में एसपी ने किया माल्यार्पण
सफाई नायकों का अंगवस्त्र से हुआ सम्मान
Chandauli news: गांधी जयंती पर कलेक्ट्रेट में जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी व लाल बहादुर शास्त्री के तैल चित्र पर माल्यापर्ण किया। इसके साथ ही ध्वजारोहण के सलामी लिए। पुलिस लाईन में पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने महात्मा गांधी के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने सभी कर्मचारियों को स्वच्छता के प्रति संवेदनशील रहने के लिए कहा पुलिस अधीक्षक ने कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी सत्य एवं अहिंसा के मार्ग पर चलने के लिए जो सलाह दिया है। उनके बताए गए मार्ग को ईमानदारी से आत्मसात करने की जरूरत है।
ऐसे महान व्यक्तित्व का सपना तभी पूर्ण होगा जब हम सब शांति, अहिंसा, सत्य, समानता, महिलाओं के प्रति सम्मान जैसे आदर्शों पर चलेंगे। पुलिस अधीक्षक ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारी को राष्ट्रीय एकता और अखंडता को अक्षुण्ण बनाए रखने एवं सत्यनिष्ठा के साथ कर्तव्य निर्वहन की शपथ दिलाया। इसके साथ ही सफाई नायकों को अंगवस्त्र वितरित कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक सुखराम भारती, समस्त सीओ, प्रतिसार निरीक्षक व शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।