दृढ़ इच्छा हो मजबूत तो दिव्यांगता नही बन सकता बाधक: जयप्रकाश
दिव्यांग बच्चों ने सुलेख प्रतियोगिता व दौड़ में किया प्रतिभाग
Chandauli news: ब्यक्ति की दृढ़ मजबूत हो तो वह कुछ भी कर सकता है। उक्त बातें अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर समेकित खेलकूद प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला विद्यालय निरीक्षक जय प्रकाश ने दिव्यांग बच्चों के प्रतिभा को देखकर कहा। बच्चों ने जिस हौसला व हुनर के साथ बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाया उनके प्रतिभा को देखकर हर कोई आश्चर्य चकित रहा।
पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में रविवार को समेकित खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इसमें दौड़, सुलेख, गायन, नृत्य, चित्रकला प्रतियोगिता कराया गया। सुलेख प्रतियोगिता में अतुल प्रथम, विशाल द्वितीय व गौतम तृतीय स्थान प्राप्त किये। गणित दौड़ में राधा प्रथम, गौरव द्वितीय व अंकुश राज तृतीय स्थान प्राप्त किये। चित्रकला में मुस्कान प्रथम, ऋतु द्वितीय व वंदना तृतीय स्थान प्राप्त की। छूकर पहचानो खेल में राज प्रथम, बाबू द्वितीय, उषा तृतीय स्थान प्राप्त की। कुर्सी ढूढ में रेहान प्रथम, सूर्यांश द्वितीय व दीपू तृतीय स्थान प्राप्त किये।
इस दौरान विशिष्ट अधिकारी राज नायक जिला दिव्यांग अधिकारी, अजीत पाल, मोहसिन, नागेंद्र सरोज, जिला समन्वयक बालिका अमिता श्रीवास्तव, बिजेंद्र सिंह उपस्थित रहे।