खेल व पढ़ाई के प्रतिस्पर्धा में रहे अव्वल
Chandauli news: समेकेतिक शिक्षा के तहत मंगलवार को दिव्यांग बच्चों में प्रतिभा तरासने के लिए सदर खण्ड शिक्षा अधिकारी स्थित प्रांगण में बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराई गयी। जिसमें खेल, प्रतियोगी परीक्षा आदि का आयोजन हुआ।
इसमें सुलेख , छूकर पहचानों, रस्साकसी, कुर्सी दौड़ जैसे प्रतियोगी कार्यक्रम कराये गए। जिसमें दक्षता के अनुसार बच्चों ने प्रतियोगी कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। सुलेख व गणित दौड़ प्रतियोगिता में राधा प्रथम, शिवांगी द्वितीय व अतुल व किशन तृतीय स्थान पर रहे। चित्रकला में आराधना प्रथम, विशाल द्वितीय व रोहित तृतीय स्थान पर रहे।
कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में आर्दश प्रथम, सूर्यांश द्वितीय व राम उजागिर तृतीय स्थान पर रहे। बालिका वर्ग में राधा प्रथम, अलका द्वितीय व लाजो तृतीय स्थान पर रही। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इस दौरान बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि दिव्यांग शब्द का का तात्पर्य है कि प्रकृति भले ही किसी अंग की कमी की है लेकिन उसके बदले एक अलग प्रतिभा विकसित करती है । इस दौरान समन्नवयक अमिता श्रीवास्तव, सुरेंद्र, देवेंद्र यादव सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।