उत्तर प्रदेशक्राइमचंदौली

पुलिस के 21 जाबांजों ने एक असलहा तश्कर को किया गिरफ्तार

पुलिस अधीक्षक ने टीम को दिया 25 हजार का पुरस्कार

तश्कर के पास से पांच- पांच तमंचा व पिस्टल बरामद

Chandauli news: चन्दौली पुलिस की स्वाट व सर्विलांस की पुलिस ने सैयदराजा पुलिस का सहयोग लेकर असलहा तश्कर को गिरफ्तार करने में सफलता हाशिल की है। तश्कर के पास से पुलिस को पांच 315 बोर तमंचा, कारतूस के साथ व पांच 315 बोर का पिस्टल बरामद किया। पुलिस अधीक्षक ने टीम को 25 हजार रुपया का पुरस्कार देने का घोषणा किया है।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने पत्र प्रतिनिधियों को बताया कि चकिया के गोपाल गुप्ता को स्वाट व सर्विलांस की टीम ने असलहा के साथ पकड़ा है। यह असलहे को मध्यप्रदेश से लाकर पड़ोसी के जिलों में  बेचने का काम करता था। इसके पास से 315 बोर का तमंचा व पिस्टल भी बरामद किया है। उन्होंने बताया कि जमनिया मार्ग के मनराजपुर पुलिया के पास से मोटरसाइकिल सवार एक युवक को पकड़ा। जिसकी पहचान गोपाल गुप्ता उर्फ मंगरू पुत्र श्याम सुन्दर निवासी भीषमपुर के रूप में हुई। इसके पूर्व मोटरसाइकिल चोरी में वह जेल गया था। जिससे पुलिस को पहचाने में कोई असफलता नही हुई। पुलिस ने जब पूछताछ करते हुए तलाशी लिया तो उसके पास से पांच पिस्टल 32 बोर मय जिन्दा कारतूस व 05 अदद तमन्चा 315 बोर मय जिन्दा कारतूस व एक अदद चोरी की मोटर साइकिल अपाचे नं0 BR45F1091 बरामद किया गया।

पकड़े गए अभियुक्त गोपाल गुप्ता उर्फ मंगरू ने पूछताछ में बताया कि कुछ दिन पहले चकिया थाने से वाहन चोरी के मामले मे जेल गया था। जहाँ उसकी मुलाकात गाजीपुर के  साहिल सिंह से हुई थी। उसने ही अवैध असलहा बेचने का सलाह दिया था। उसने ही उसे खंडवा मध्यप्रदेश से असलहा उपलब्ध कराया। जिसे गाजीपुर बेचने जा रहा था।

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीमः

निरीक्षक श्री श्याम जी यादव- सर्विलांस टीम प्रभारी

हे0का0 देवेन्द्र सरोज, प्रेम प्रकाश यादव,का0 नीरज कुमार मिश्रा,अजीत कुमार सिंह, मनीष कुमार प्रसाद,गणेश तिवारी,मनोज कुमार यादव

एसआई शैलेन्द्र प्रताप सिंह – स्वाट टीम प्रभारी, हे0का0 आनन्द कुमार सिंह,राणा प्रताप सिंह,अमित कुमार सिंह, विजेन्द्र कुमार सिंह,प्रीतम कुमार, राजेश कुमार यादव 

संतोष कुमार सिंह- प्रभारी निरीक्षक थाना सैयदराजा,उ0नि0 जमीलुद्दीन खान,उ0नि0 शमशेर बहादुर सिंह,हे0का0 अश्वनी कुमार सिंह,का0 अजय पटेल,का0 गुंजन तिवारी शामिल रहे।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page