गांव में छुपी प्रतिभा का पहचान और सम्मान दोनों जरूरी: सुशील
धानापुर के नेगुरा गांव में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में बच्चों ने किया प्रतिभाग
Chandauli news: सामान्य ज्ञान प्रतिभा ब्लॉक ब जिला स्तर पर होती रहती है। ऐसे में बहुत से बच्चे उन प्रतियोगिताओं में पहुंच नही पाते। जबकि हर प्रतिभावान का पहचान और सम्मान दोनों होना चाहिए। उक्त बातें सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने रविवार को धानापुर के नेगुरा गांव में सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने वाले बच्चों को सम्मानित करते हुए कहा।
विधायक ने कहा कि प्रतिभा का सम्मान होना चाहिए, उन्हें आगे और अच्छा करने के लिए यह छोटी छोटी सम्मान सभाएं व पुरस्कार हमेशा उनका हौशला बढ़ाने में मदद करती है। गांव में प्रतिभा की कमी नही है। बस उसे पहचानने की जरूरत है। नेगुरा में जिस तरह से यह प्रतियोगिता कराया गया है। इससे गांव के साथ साथ आस पास के गाँव के बच्चे भी औने आप में आगे बढ़ने के लिए उत्सुक होंगे। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान पाने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया। इसमें कक्षा 06 की सपना 81 अंक पाकर प्रथम,कुलदीप 79 अंक के साथ द्वितीय व आयुष मौर्य तीसरे स्थान पर रहे। कक्षा 07 के रुचि 68 अंक पाकर प्रथम, चंचल 67 अंक पाकर दूसरे स्थान पर रही। प्रथम स्थान पाने वाले अभ्यर्थी को पंखा पुरस्कार में दिया गया।