आईजीआरएस निस्तारण में फस्ट रैंकिंग आने पर सन्तुष्ट दिखे डीआईजी
Chandauli news: शनिवार को पुलिस लाइन में डीआईजी अखिलेश चौरसिया आगामी नवरात्रि त्योहार की तैयारी को लेकर अधिकारियों व थाना प्रभारियों से जानकारी लिया। इस दौरान उन्होंने दुर्गा पूजा को लेकर पिछले वर्ष हुए छोटे छोटे विवादों पर गम्भीरता बरतने का सलाह देते हुए ऐसे लोंगो को लाल कार्ड देने के निर्देश दिए। इसके साथ ही ग्राम पंचायत, कस्बा स्तर पर ब्यापारी, प्रधान व सभ्रांत नागरिकों के मदद से अधिक से अधिक कैमरा लगवाने के लिए कहा।
उन्होंने शासन के निर्देशानुसार चिन्हित अपराधों में दोषियों को न्यायालय से सजा दिलाए जाने हेतु चलाए जा रहे “आपरेशन कन्विक्सन” के तहत अभियोजक व मानिटरिगं सेल द्वारा समन्वय बना प्रभावी पैरवी कर सजा दिलाने पर जोर जोर दिया। महिला अपराध को गम्भीरता व प्रभावी कार्यवाही करने के लिए कहा। बिना नंबर प्लेट व त्रुटिपूर्ण नंबर प्लेट लगे वाहनों की सघन चेकिंग, रात्रि गश्त, पैदल गश्त हेतु सख्त निर्देश दिए गए।
इसके साथ ही उप महानिरीक्षक ने कहा कि पुलिस आमजनमानस के साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करे। आइजीआरएस के प्रार्थना पत्रों को गम्भीरता व गुडवत्ता पूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यालय द्वारा सितम्बर माह के आइजीआरएस के समीक्षा में प्रथम स्थान आने पर सन्तुष्ट होते हुए कहा कि जनपद स्तरीय अधिकारी क्रॉस जांच करें। वहीं प्रार्थना पत्र देने वालों को बुलाकर उनसे फीड बैक भी लें। इस दौरान पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक सदर विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन सुखराम भारती, सीओ अनिरुद्ध सिंह, रामबीर सिंह, राजेश राय, आशुतोष त्रिपाठी सहित सभी थाना प्रभारी उपस्थित रहे।