एसडीएम की राह पर सविता: पत्नी को पढ़ाकर लगवाया नौकरी,पत्नी को उसके काला रंग से एतराज
बोली पत्नी: तुम्हारा स्टेट्स नही खाता मेल,परेशान पति लगा रहा गुहार
Kanpur news: एसडीएम पति पत्नी का विबाद ऐसा हाईलाइट हुआ की हर रोज पीड़ित पतियों का दर्द उजागर होने लगा है। एक मामला कानपुर देहात का है जहां पत्नी की लगन देख उसे पढ़ा-लिखा कर काबिल बनाने का सपना देखने वाला पति आज दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर है। जबकि उसी पत्नी के लिए पति ने कर्ज लिया फिर मजदूरी कर उसका भरपाई किया। पत्नी काबिल हो गयी तो अब पति उसे खटकने लगा। यहां पत्नी को पति में कोई कमी नही दिखी तो उसने पति के कलर को बहाना बनाया।
Allso reed:सावन माह के आठ सोमवार पर बन रहा विशेष योग
जानकारी के अनुसार कानपुर देहात के तहसील मैथा क्षेत्र के रविन्द्र पुरम गांव के रहने वाले अर्जुन की शादी 2017 में बस्ती जिले की रहने वाली सविता मौर्या से हुई थी। शादी के बाद सविता मौर्या में पढ़ाई की लगन देख अर्जुन ने सविता को पढ़ा लिखा कर काबिल बनाने का फैसला किया। सबिता का दाखिला मंधना में बने रामा कॉलेज ऑफ नर्सिंग एंड पैरा मेडिकल साइंस में करा दिया। साथ ही, खुद मजदूरी कर पैसों को इकट्ठा करने लगा। पढ़ाई पूरी होने के बाद सबसे पहले उसे दिल्ली में नौकरी मिली।
इसके बाद अर्जुन ने सविता को वापस बुला लिया और फिर तमाम कोशिशों के बाद सविता को कानपुर देहात के रसूलाबाद के नारखुर्द में बने स्वास्थ्य केंद्र में लगवाया। यहां उसे अच्छी खासी पेमेंट मिलने लगी। अब सविता के तेवर और मिजाज बदलने लगे। अब वह यह कहकर उससे दूरी बनाने लगी कि उसका कलर उसके कलर से मेल नही खा रही है। परेशान अर्जुन यह कहकर रो दे रहा है कि अब कोई भी पति अपने पत्नी को पढ़ाने में एक बार ही हिचकेगा।