मीडिया कर्मियों के फोन का रिस्पांस न देना अधिकारियों के लिए बन सकती है मुसीबत
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश
सीएम के आदेश को डीएम ने पालन कराने का दिया निर्देश
Chandauli news: आम ब्यक्ति की तरह अब अधिकारी मीडिया कर्मियों के फोन को नजरअंदाज नही कर सकते। इनके लिए शासन ने सभी जिलाधिकारियों को दिशा निर्देश दिया है । शासन के दिशा निदेश पर जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने सभी अधिकारियों को पालन कराने के लिए दिशा निर्देश दिया है।
जनपद में अधिकांश ऐसे अधिकारी है जो सरकारी नम्बर(सीयूजी) पर फोन करने पर रिसीव नही करते। ऐसे अधिकारियों की शिकायत पर अब कार्यवाही भी हो सकती है। इसके लिए जिलाधिकारी ने ऐसे अधिकारियों को आगाह किया है कि वह अपने इस ब्यवहार में परिवर्तन लाएं। पिछले दिन पत्रकार परिषद कि बैठक में भी यह मुद्दा उठा था। इस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि माननीय जनप्रतिनिधियों की तरह मीडिया के लोंगो का फोन पर रिस्पांस दें। बैठक व ब्यस्त होने की स्थिति में जैसे ही खाली हों बैक काल अवश्य कर लें। ऐसा न करने वालों पर कार्यवाही भी हो सकती है।