स्वच्छ भारत मिशन , स्वास्थ्य व गौवंश को।लेकर कर रहे थे बैठक
Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे बुधवार को स्वच्छ भारत मिशन, स्वास्थ्य व आवारा पशुओं के सम्बंध में बैठक कर दिशा निर्देश दे रहे थे। उधर उन्ही के कतार में बैठे अधिकारी मोबाइल पर ब्यस्त थे।
स्वच्छ भारत मिशन की समीक्षा के दौरान सभी बिंदुओं पर निराशाजनक प्रगति मिली इस पर कड़ी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने माह के अंत तक सभी बिंदुओं पर कार्य पूर्ण करते हुये जियो टैगिंग कर लक्ष्य पूर्ण करने के लिए कहा।
डीपीआरओ से जिलाधिकारी ने कहा कि शौचालय से निकलने वाला गंदा पानी सीधे नाली में न बहने पाए उसके लिए सोख्ता गढ्ढे का निर्माण कर उस गंदे पानी का निस्तारण सोख्ता गढ्ढे के माध्यम से करे। इसके लिए लोगो के बीच जाकर जन जागरूकता का अभियान चलाया जाय।
आवारा पशुओं को गौस्थल पहुंचाने के मामले में सीवीओ की टीम पीछे दिखी। इसपर नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने सभी बीडीओ से कहा कि वह अपने क्षेत्र के गौस्थलों का निरीक्षण सप्ताह में दो दिन करें। आवारा पशु किसी भी स्थिति में किसानों के खेत व सड़क पर न घूमने पाएं। इधर जिलाधिकारी गम्भीरता दिखा रहे थे उधर उन्ही के क्रम में बैठे स्वास्थ्य विभाग के मुखिया बैठक के दिशा निर्देश से बेखबर मोबाइल फोन में ब्यस्त रहें।