तत्कालीन एसडीएम रहे मनोज पाठक ने पकड़ी थी कूटरचित दस्तावेज
पत्रकारों के संगठन से जुड़ा था सहज जनसेवा केंद्र संचालक
Chandauli news: सकलडीहा पुलिस ने कूटरचित दस्तावेज तैयार करने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार कर जेल भेजा है। यह आरोपी पिछले दिनों शाहबगंज में एडीओ पंचायत के भ्रस्टाचार को लेकर काफी मुखर होने वाले पत्रकारों के संगठन का प्रमुख सदस्य है। पुलिस का आरोप है कि तहसील गेट के सामने सहज जनसेवा केंद्र खोले हुए है। जहां एक दर्जन से अधिक लोंगो को फर्जी आय व जाति बनाकर देने का कार्य किया था। जिसकी जांच तत्कालीन एसडीएम रहे मनोज पाठक ने किया तो मामला ऊजागर हुआ था। जिसके बाद इसके लिखाफ सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा अपराध संख्या 208/ 2022 के तहत धारा 419, 420, 467, 468, 471, 120 बी के तहत मुकदमा लिखा गया था। जिसपर सोमवार को फैसला आने पर आरोपी की पुलिस ने गिरफ्तार किया।
पुलिस रिकार्ड के अवधेश कुमार यादव की तहसील गेट के सामने सहज जन सेवा केंद्र की दुकान है। जहां आय जाति निवास सहित अन्य जरूरी कागजात बनाने का कार्य करता था। इसमें एक ब्यक्ति का फर्जी जाति प्रमाण पत्र जारी कर दिया। जिसका परिणाम रहा कि तत्कालीन एसडीएम मनोज पाठक ने फर्जीवाड़ा पकड़ लिया। उस दौरान उसके उपर धारा 419, 420, 467, 468, 471 व 120 बी के तहत सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करा दिया। जिसके बाद आरोपी उच्च न्यायालय पहुंचा लेकिन वहां से कोई राहत नही मिला। बुधवार को सकलडीहा पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया।