अम्बेडकर जयंति को लेकर सीओ धीना, धानापुर व बलुआ में की बैठक
चन्दौली। अम्बेडकर जयंति पर किसी प्रकार की अराजकता न हो इसके लिए समिति के लोंगो के साथ सीओ सकलडीहा ने धीना, धानापुर, बलुआ व सकलडीहा में बैठक किया। इस दौरान उन्होंने समिति के लोंगो से कहा कि त्योहार के नाम पर अराजकता न हो। हर गांव में पुलिस के लोग लगे हुए है। कोई अराजकता या माहौल खराब करने की कोशिश किया तो उसकी खैर नही।
14 अप्रैल को अम्बेडकर जयंति पर्व है। पर्व पर विभिन्न थाना क्षेत्रों में होने वाले कार्यक्रम के विषय मे जानकारी लेने के लिए बुधवार को सकलडीहा सीओ राजेश कुमार राय थानों पर बैठक बुलाए थे। जिसकी शुरुआत धीना से उन्होंने किया। यहाँ पहुंचकर उन्होंने पिछले वर्ष के त्योहार की सुरक्षा ब्यवस्था को जाना। उज़के बाद उससे और भी बेहतर योजना बनाने के लिए कहा। इस दौरान उन्होंने समिति के लोंगो से भी जानकारी लिए। धानापुर की बैठक में समिति के लोंगो से कहा कि त्योहार के नाम पर कोई नया कार्य न करें। जहाँ झांकी पहले से निकलती है उसके अलावा कही नया परम्परा लागू नही होगा। इस दौरान थाना प्रभारी के साथ साथ चौकीदार, ग्राम प्रधान व समिति के लोग उपस्थित रहे।