चन्दौली। जंकफूड खान पान का असर सीधे किडनी व लीवर को प्रभावित कर रही है। इस समय किडनी, लीवर व कैंसर के मरीजों में इजाफा हुआ है। इस सबके बढ़ने का सबसे प्रमुख कारण खान पान है। छोटे छोटे बच्चों में किडनी की समस्या आ रही है। जो चिंताजनक है। हरिओम हॉस्पिटल के संस्थापक डॉ विवेक ने प्रतिदिन मरीजो के रिपोर्ट को देखने के बाद अचंभित हुए है। उन्होंने बताया कि प्रतिदिन दो से तीन मरीज किडनी व लीवर के आ रहे है।
स्किन का सूखापन और खुजली हो सकते है लक्षण
डॉ विवेक ने किडनी की परेशानी का प्राथमिक लक्षण के संकेत बताते हुए कहा कि सामान्य स्किन का सूखापन होना, स्किन में खुजली होना,रूखी त्वचा किडनी की बीमारी का संकेत हो सकता है। यह रक्त में खनिजों और पोषक तत्वों के असंतुलन का संकेत है। यह परेशानी फास्फोरस का ब्लड में स्तर बढ़ने के कारण भी हो सकती है। इसके अलावा आंखों के आस पास सूजन, चेहरे और पैर में सूजन भी किडनी परेशानी के लक्षण है।
किडनी को हेल्दी रखने के लिए डाइट में कुछ बदलाव करके किडनी को हेल्दी रखा जा सकता है। हेल्दी डाइट का सेवन, वजन को कंट्रोल करना,पर्याप्त नींद लेना,शराब का सेवन न करना। इन सब का पालन कर किडनी को स्वस्थ रखा जा सकता है।