आँख पर पट्टी बांध शौच के लिए ले जाते थे बदमाश
चंदौली। सकलडीहा का गुमशुदा ब्यापारी बरामद होने का बाद अपने आप को अपहरण करने की बात पुलिस को बताया। जिसके बाद अलग अलग टीमों को अलग अलग बयान दिया है। उसके बदलते बयान पर घटना का अनावरण करना पुलिस के माथे पर बल ला दिया है। लेकिन उसके बयान पर पुलिस कई पन्ने का खाका तैयार कर रही है।
पुलिस सूत्र की माने तो पूछताछ में कई संदेहास्पद बयान दिया है। जिसमें कई चौकाने वाली बात बताई है। कन्टेनर में अपहरण कर आठ दिन तक रखना, बन्द कन्टेनर के छोटे छेद से सांस लेना बताया। इसके अलावा जब शौच लगता था तो कन्टेनर को ब्यापारी जोर से पिटता था। इसके बाद आंख पर पट्टी बांध कर हाथ पैर व मुंह खुला रखते हुए शौच के लिए छोड़ देते थे। पैर से टटोलने पर उसे किसी जंगल या घास फूस के होने का आभास होता था।
इसके अलावा भी उसे गाड़ी से आंख पर पट्टी बांधकर ही घुमाते थे। एक बात पर उसने भहुत ही आश्वस्त होकर पुलिस को बताया कि उसके साथ इन बदमाशों के ग्रुप का कोई भी सदस्य अभद्रता से पेश नही आया। यह लोग पैसा मंगाने के बाद छोड़ने की बात करते थे। जबकि परिजनों से लेकर किसी भी रिश्तेदार या इसके मित्र के यहां कोई संदेश नही आया था। यह बात दूसरी थी कि कभी कभी शौच के लिए आवाज लगाने पर यह लोग काफी देर कर देते थे।
गुमशुदगी की गुत्थी….. पार्ट 09 के लिए आगे पढ़ें newsplace. in