देर रात्रि धरौली चौकी चेक करने निकले थे एसपी
लगातार गौ वंश के वाहन पार होने की मिल रही थी शिकायत
Chandauli news: धरौली के रास्ते गौवंश की गाड़ियां पास होती है इसकी शिकायत मिलने के बाद देर रात्रि पुलिस अधीक्षक अदित्य लांग्हे ने चौकी का निरीक्षण किया। जहां वैरियर चेकिंग आदि का निर्देश दिया। निरीक्षण से वापस आने के बाद चौकी प्रभारी सहित 48 दरोगा का ट्रांसफर कर दिया। इसमें चौकी प्रभारी धरौली को धीना थाना भेजा गया।
देर रात्रि स्थानांतरण सूची में मीरा यादव चौकी प्रभारी चकियां को सकलडीहा सीओ कार्यालय भेज दिया गया। आलू मिल चौकी प्रभारी राजेश कुमार को धीना थाना भेजा गया, औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी पूजा कौर को अलीनगर थाना , चंदासी चौकी प्रभारी खुश्बू यादव को चौकी प्रभारी आलू मिल बनाया गया। मीडिया सेल प्रभारी पंकज कुमार सिंह को चौकी प्रभारी औद्योगिक नगर चौकी प्रभारी बनाया गया। डॉक्टर आशीष मिश्रा को पुलिस लाइन से जनसम्पर्क अधिकारी, वशिष्ठ को पेशकार कार्यालय, मनेश शंकर द्विवेदी को चुनाव सेल से चौकी प्रभारी इलिया, जितेंद्र यादव को अलीनगर से न्यायालय सुरक्षा, सन्तोष कुमार को शाहबगंज, अजय गोंड को लाइन से अलीनगर भेजा गया है।