बरामद मोबाइल फोन की कीमत 18लाख 32 हजार
Chandauli news: मोबाइल खोने के बाद अक्सर लोग सीम कार्ड लेने के लिए थाने पर एक प्रार्थना पत्र देकर उसपर मुहर लगवाकर दूसरा सिमकार्ड ले लेते है। लेकिन अपने खोए फोन को पाने की नियत से उसके ईएमआई व फोन खरीदने की रसीद के साथ पुलिस अधीक्षक के यहां प्रार्थना पत्र दिया तो पुलिस उसे गम्भीरता से लेती है।
शुक्रवार को पुलिस विभाग की स्वाट व सर्विलांस टीम ने संयुक्त रूप से ऐसे लोंगो के ईएमआई को ट्रैस कराते हुए विभिन्न राज्य से बरामद किया है। पुलिस अधीक्षक ने जिन लोंगो का मोबाइल था उन्हें बुलाकर सौंपा।