पकड़ी गयी स्नैचर पुलिस कस्टडी में कोतवाली से हो गयी गायब
Chandauli news: जिले में कुछ ऐसे आयोजन होते है ।जिसका महत्व जनपद के अलावा गैर जनपद या फिर गैर राज्य तक है। एक आयोजन को लेकर स्थानीय प्रशासन अपने स्तर से इसे सुदृढ बनाने में लगी रहती है। लेकिन ऐसे आयोजनों में दूसरे जनपद के पाकेट मारों व चैन स्नैचरों ने मामला किरकिरा करने में कोई कोर कसर नही छोड़ते।
सोमवार को कुछ ऐसा हुआ जब सदर कोतवाली के जामडीह मेले में पुत्र प्राप्ति के लिए जामेश्वर कुण्ड में स्नान करने वालों की भीड़ लगी थी। उसमें मऊ की चार महिला स्नैचरों ने कई के गले से सोने की चैन उड़ा दी। हालांकि महिला स्नैचरों को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसमें माया हरिजन पत्नी राजेश हरिजन निवासी कमालुद्दीनपुर ,सुनीता हरिजन पत्नी संजय हरिजन ग्राम ताजपुर ,कुमकुम हरिजन पुत्री बबलु हरिजन निवासी सुल्तानीपुर थाना चिरैयाकोट जनपद मऊ को पकड़ लिया।
इन सभी को कोतवाली लाकर पूछ ताछ किया गया। इन सभी को महिला आरक्षी के देख रेख में रखा कर अभी पुलिस फर्द लिख रही थी। तब तक एक स्नैचर से इंस्पेक्टर के हमराही ने तालमेल शुरू कर उसे भगा दिया। घंटो तक इसकी भनक भी नही लगी। एसपी ने इस मामले में एक सिपाही मनोज यादव को सस्पेंड कर दिया।