सिपाही परीक्षा: टोपी, चश्मा,घड़ी परीक्षा सेंटर में प्रतिबंधित
22 केंद्रों पर होगी परीक्षा, सभी केंद्र जिला मानिटरिंग कंट्रोल से अटैच
Chandauli news: सिपाही भर्ती के लिए आगामी 17 व 18 फरवरी को कुल चार पालियों में परीक्षा होनी है। जिसके हर पाली में 9552 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे। इसके लिए 22 केंद्र बनाये गए है। इन केंद्रों पे परीक्षा देने वाले अभ्यर्थी से लेकर केंद्र व्यवस्थापक व कक्ष निरीक्षको के साथ टोपी,कलाचश्मा, घड़ी सहित कोई भी सामग्री साथ नही जाएगी। उक्त जानकारी परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा ब्यवस्था में लगे कर्मचारियों को प्रशिक्षण देते हुए नोडल अधिकारी एएसपी विनय कुमार सिंह ने बताया।
केंद्र पर लगे सुरक्षा कर्मियों से एएसपी ने कहा कि 17 एवं 18 फरवरी 2024 को 02-02 पालियों में (प्रथम पाली प्रातः 10.00 बजे से मध्याह्न 12.00 बजे तक एवं द्वितीय पाली अपराह्न 03.00 बजे से सायं 05.00 बजे तक) परीक्षा की सुचिता के लिए किसी भी दशा में ड्यूटी में लगे स्टॉप व परीक्षार्थी द्वारा कोई भी इलेक्ट्रानिक सामग्री यथा मोबाइल फोन, पाठ्य सामग्री, कागज के टूकड़े, ज्यामीतिय पेन्सल बॉक्स, प्लास्टिक पाउच, कैलकुलेटर, केडिट/डेबिट कार्ड, स्केल, कॉपी, पैन ड्राइव, इरेजर, लाग टेबूल, इलेक्ट्रानिक पेन, स्कैनर, इलेक्ट्रानिक गैजेट, कैमरा, किसी प्रकार की घड़ी, स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ डिवाइस, इअर फोन, माईकोफोन, पेजर, हैल्थ बैण्ड, बटुआ, काला चश्मा, हैण्डबैग, टोपी, खुला या पैक किया हुआ खाने का सामान प्रतिबन्धित रहेगा।
इस दौरान सीओ सदर राजेश कुमार राय, डीडीयू नगर सीओ अनिरूद्ध सिंह, सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे।