सदर कोतवाली पुलिस के खाते में 5 लाख का इम्पोर्टेड शराब
Chandauli news: सर्विलांस की टीम ने शराब तश्करों के लोकेशन पर सक्रियता दिखायी तो जिले के दो थाना प्रभारियों के हाथ गुडवर्क लगा। दोनों थानों ने शराब तश्करों को पकड़ा। इन सभी के पास से लगभग 65 लाख रुपये का शराब बरामद हुआ। इसमें सदर कोतवाली ने 05 लाख रुपये की 253 बोतल इम्पोर्टेड शराब बरामद किया। जबकि बबुरी पुलिस ने 60 लाख रुपये कीमत की इन कंटेनर शराब बरामद किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने शुक्रवार को पुलिस लाइन सभागार में पत्र प्रतिनिधियों को जानकारी देते हुए बताया कि सर्विलांस ने शराब तश्कर के लोकेशन पर कार्य कर रही थी। इसी बीच एक तश्कर का लोकेशन चन्दौली के आया पास दिखायी दिया। सर्विलांस ने जब इसकी जानकारी सदर कोतवाली को दिया तो कोतवाली की टीम ने सम्भावित रास्तों पर नाकाबंदी कर लिया। इसके बाद नवहीं के रास्ते जेएच 10 एआर 4737 बोलेरो दिखायी दिया। जिसे जब पुलिस ने रोका तो रैकी में लगे चार युवक और आ गए। जिनका वाहन नम्बर बीआर 01 एफवाई 2275 था। पुलिस ने जब पूछताछ करना शुरू किया तो यह सब उलझने लगे। हालांकि तब तक थाने की अन्य टीम मौके पर पहुंच गई। बोलेरो व स्विफ्ट की तलाशी ली गयी तो उसमें से कुल चार युवक अरवल के राजकुमार, मधुरेश, पटना के आदित्यराज व रवि के पास से 253 बोतल बुद्का व ब्लैंडर बरामद हुआ।
वहीं बबुरी पुलिस को सर्विलांस ने जब लोकेशन दिया तो बबुरी पुलिस ने अकोडवा चट्टी तिराहे ब्रेकर के पास एक कंटेनर दिखाई दिया। जिसे जब पुलिस ने रोका तो ड्राइवर मनजीत सिंह नार्थ वेस्ट का निवासी कूद कर भागने लगा। पहले से मुस्तैद पुलिस ने उसे पकड़ लिया। जब कंटेनर की तलाशी ली गयी तो कंटेनर से 481 पेटी शराब मिली। इन सभी तश्करों ने बताया कि हरियाणा से यह सब शराब को लेजाकर बिहार में नव वर्ष की तैयारी के दौरान बेचने की बात बतायी।