हाफ इनकाउंटर में 50 हजार के लुटेरे को बलुआ पुलिस ने किया घायल
Chandauli news: अभी तक फिल्मों में यह दिखया जाता है कि पुलिस को अपराधी के विषय में उससे भी ज्यादा जानकारी होती थी। लेकिन यह बात रील लाइफ से अलग रियल लाइफ में होने लगा है। यह बात भले ही अटपटा लग रहा होगा लेकिन चन्दौली की पुलिस शायद प्रदेश में सबसे ज्यादा हाईटेक है। जिसे पहले से ही इस बात का आभास हो गया था कि आज बदमाश भागेगा, पुलिस पीछा करेगी, फिर उधर से गोली चलेगा। तभी तो बुलेट प्रूफ जैकेट के साथ चौकी इंचार्ज लैस थे।
गुरुवार की रात्रि में बलुआ की पुलिस ने सोनहुल गांव के राइसमिल व महिला ग्राम प्रधान से छिनैती कर भाग गए थे। इसमें पुलिस ने दो को पहले ही गिरफ्तार कर उन सभी के पास से पैसा बरामद करने का दावा किया था। जबकि मुख्य आरोपी अभी पुलिस से दूर था।
गुरुवार को मुठभेड़ हुआ और लूट का मुख्य आरोपी पुलिस के उपर गोली चलाया, पुलिस के जबाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। पूछताछ में यह पता चला कि घायल अपराधी बलुआ पुलिस के यहाँ लूट का वांछित है। इसमें पुलिस ने यह बताया कि बदमाश ने जो गोली मारी वह मारूफपुर चौकी इंचार्ज के बुलेटप्रूफ जैकेट को छूकर निकली। मतलब यह साफ था कि गाड़ियों की चेकिंग के दौरान जिले की पुलिस इस बात को लेकर सुरक्षा ब्यवस्था से चाक चौबंद रहती है कभी भी एनकाउंटर की नौबत आ सकती है। या फिर पहले से ही बदमाश के इस रास्ते से जाने की जानकारी रही होगी। हलांकि अपराधियों के लिए शाम, दाम …सब कुछ जायज है।