एलआईयू इंस्पेक्टर पर पासपोर्ट के नाम पर पैसा लेने का लगा था आरोप
Chandauli news: पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर पैसा लेने, कार्यालय में हॉफ पैंट पर बैठने सहित कई आरोप में घिरे एलआईयू इंस्पेक्टर अशुतोष त्रिपाठी को शासन ने हटा दिया। इनके स्थान पर देवरिया में तैनात एलआईयू इंस्पेक्टर वेदव्यास मिश्रा को यहां भेजा गया है। जबकि अशुतोष त्रिपाठी को मुख्यालय से सम्बद्ध कर लिया गया है।
जिले में तैनात एलआइयू इंस्पेक्टर इन दिनों सुर्खियों में थे। कभी हॉफ पैंट में दफ्तर बैठने की शिकायत से लेकर पासपोर्ट सत्यापन के नाम पर पैसा लेने का आरोप इनपर लगा था। इसके साथ ही जनपद में तैनात एलआईयू दरोगा के घर बीडीयो को मिटाने के लिए पहुंच गए। जहां काफी हंगामा हुआ । इस मामले में भी इंस्पेक्टर को मुंह की खानी पड़ी थी। मडुआडीह थाने में एफआईआर दर्ज हो गया।
शासन ने एलआईयू इंस्पेक्टर के मसले को गम्भीरता से लेते हुए तत्काल उन्हें यहां से हटाकर मुख्यालय सम्बद्ध कर दिया।