कोयला ब्यापारी सचिन जैन गिरफ्तार
चंदौली। चंदासी मंडी के पारस कोल एंड कोक फर्म के मालिक कोयला ब्यापारी सचिन जैन को मुरादाबाद की पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। सचिन जैन के उपर 18 लाख रुपया लेकर कोयला न देने का आरोप मुरादाबाद के एक ब्यापारी ने लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था। यहां प्रशासन में अच्छी पकड़ होने के कारण ब्यापारी को धमकी भी देने का भी आरोप लगा था।मुरादाबाद पुलिस शनिवार की रात्रि में सचिन जैन के घर छपेमारी कर उसे गिरफ्तार कर ली।
मुरादाबाद के ब्यापारी का आरोप है कि वह पिछले माह यहाँ के स्थानीय प्रशासन से मिलकर शिकायत किया था। लेकिन प्रशासन ने पैसे के लेन देन का स्थान उनके क्षेत्र से बाहर होने की बात कहकर टाल दिया। उसके बाद मुरादाबाद की पुलिस ने स्थानीय पुलिस को इसकी भनक भी नही लगने दिया। हालांकि सचिन के साथियों ने मुरादाबाद पुलिस का पीछा करते हुए पड़ाव चौराहे पर रोक लिया। स्थानीय पुलिस को सूचना दिए बिना ले जाने के विरोध किया। जिसके बाद पुलिस ने मुगलसराय कोतवाली के जीडी पर सचिन जैन के गिरफ्तारी को अंकित कराया।
सचिन जैन पर यह लगे है आरोप
कोयला ब्यापारी सचिन जैन पर मुरादाबाद के एक व्यापारी ने कोयला आपूर्ति के लिए 18 लाख रुपया ऑनलाइन भेजने के महीनों बाद कोयला न देने व पैसा मांगने पर फर्जी मुकदमा व जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। मुरादाबाद की क्राइम ब्रांच व कोतवाली सिविल लाइन की पुलिस ने बताया कि ब्यापारी ने आरोप लगाया है कि 18 लाख लेने के बाद सचिन कभी बीमारी तो कभी भाई में बंटवारा होने का बहाना बनाते आये है।