पालीटेक्निक मैदान में एक साथ पुलिस के जुटने से सकते में थे जनपदवासी
Chanadauli: नगर निकाय चुनाव(nikay chunav) में एक तरफ प्रत्याशी और समर्थक जी जान से जुटे है। इसके साथ ही शुक्रवार को जुमे के नमाज पढ़ी जानी थी। इसी दौरान पालीटेक्निक(politecnik) मैदान में सर्किल के पुलिस कर्मी जुटने लगे थे। एकाएक कई दर्जन गाड़ियों का काफिला व बहुतायत संख्या में पुलिसकर्मियों को देख लोग सकते में आ गए।
यह भी पढ़े: यहाँ के बच्चे Chandauli news: परिषदीय विद्यालय के बच्चे ! अंकपत्र के लिए भटकते
शुक्रवार को दंगा नियंत्रण (riot control) के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। पॉलिटेक्निक मैदान में पुलिस अधीक्षक, अपर पुली अधीक्षक व तीन सर्किल के सीओ व थाना प्रभारियों के साथ महिला व पुरुष कांस्टेबल को दंगा नियंत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया। एक तरफ से पुलिस के ही कुछ जवान सादे वेश(drees)में पत्थर चला रहे थे। दूसरी तरफ से पुलिस के लोग अपने आप को बचाते हुए इन पत्थरबाज(stone hawk) से निपटने को कोशिश कर रही थी। बलबा आदि पर आंसू गैस छोड़ने, मिर्ची पाउडर का छिड़काव कर इन लोंगो को नियंत्रित करने का अभ्यास कराया।