उत्तर प्रदेशचंदौली

Chandauli news: दंगा रोकने के लिए रिहर्सल

पालीटेक्निक मैदान में एक साथ पुलिस के जुटने से सकते में थे जनपदवासी

Chanadauli: नगर निकाय चुनाव(nikay chunav) में एक तरफ प्रत्याशी और समर्थक जी जान से जुटे है। इसके साथ ही शुक्रवार को जुमे के नमाज पढ़ी जानी थी। इसी दौरान पालीटेक्निक(politecnik) मैदान में सर्किल के पुलिस कर्मी जुटने लगे थे। एकाएक कई दर्जन गाड़ियों का काफिला व बहुतायत संख्या में पुलिसकर्मियों को देख लोग सकते में आ गए।

यह भी पढ़े: यहाँ के बच्चे Chandauli news: परिषदीय विद्यालय के बच्चे ! अंकपत्र के लिए भटकते

मार्क ड्रील के दौरान पुलिस जवान

शुक्रवार को दंगा नियंत्रण (riot control) के लिए पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण दिया गया। पॉलिटेक्निक मैदान में पुलिस अधीक्षक, अपर पुली अधीक्षक व तीन सर्किल के सीओ व थाना प्रभारियों के साथ महिला व पुरुष कांस्टेबल को दंगा नियंत्रित करने का प्रशिक्षण दिया गया। एक तरफ से पुलिस के ही कुछ जवान सादे वेश(drees)में पत्थर चला रहे थे। दूसरी तरफ से पुलिस के लोग अपने आप को बचाते हुए इन पत्थरबाज(stone hawk) से निपटने को कोशिश कर रही थी। बलबा आदि पर आंसू गैस छोड़ने, मिर्ची पाउडर का छिड़काव कर इन लोंगो को नियंत्रित करने का अभ्यास कराया।

मोर्चा के पोजीशन लेती महिला पुलिसकर्मी

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page