गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रख किया जाम
सकलडीहा कोतवाली के नरैना गांव का मामला
Chanadauli news: सकलडीहा कोतवाली के नई बाजार चौकी क्षेत्र के नरैना गांव में एक युवती की हाईटेंशन तार की चपेट में आने से मौत हो गयी। परिवार का आरोप है कि तार छत पर काफी दिनों से लटक रहा था। विभागीय अधिकारियों से शिकायत करने के बाद भी इसे ठीक नही कराया गया। सोमवार को अनजाने में बच्ची सब्जी तोड़ने छत पर गयी थी। तब तक इसकी चपेट में आ गयी। विभाग की लापरवाही पर परिजन व ग्रामीण पुत्री की शव को सड़क पर जाम लगा दिया।
नरैना गांव निवासी सागर राम की 15 वर्षीय पुत्री मनीषा मड़ई पर नेनुआ तोड़ रही थी। इसी दौरान बिल्कुल नीचे से लटक रहे बिजली के हाई टेंशन तार की चपेट में आ गई जिससे मौके पर ही मौत हो गई । घटना को लेकर ग्रामीण लामबंद होकर तत्काल तार को हटाने एवं बिजली विभाग के लापरवाह अधिकारियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन करने लगे। मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को देते हुए आक्रोशित लोंगो को समझाने का प्रयास करने लगी। लेकिन ग्रामीण कार्यवाही के साथ साथ मुआवजे के बगैर सड़क खाली करने को तैयार नही थे।
सूचना के बाद एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा, सीओ रघुराज व एसएचओ संजय कुमार सिंह पहुंचे। बिजली विभाग के एसडीओ को मौके पर बुलाया गया। एसडीएम ने आपदा राहत कोष से पांच लाख रुपया का मुआवजा व तार को सुव्यवस्थित कराने भरोसा दिलाया। जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीण शान्त हो पाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।