अवैध खनन में लगी बुलडोजर, एसडीएम ने करायी सीज
कैलावर गांव में खेत से मिट्टी निकाल रही थी जेसीबी
Chandauli news: अवैध निर्माण को गिराने के लिए पहचान बना चुकी बुलडोजर से अवैध कार्य करना भारी पड़ गया। एसडीएम सकलडीहा ने टीम भेजकर जेसीबी व ट्रैक्टर को सीज कर दिया। एसडीएम के कार्यवाही से जेसीबी संचालकों में हड़कम्प मचा हुआ है।
रविवार को छुट्टी होने के कारण इस कार्य में लिप्त लोग चहनिया ब्लॉक के कैलावर गांव में खेत से मिट्टी निकालकर बेच रहे थे। जिसके लिए खनन या फिर राजस्व विभाग से अनुमति नही ली गयी थी। इनकी शिकायत किसी ने एसडीएम सकलडीहा से कर दिया। एसडीएम अनुपम मिश्रा ने तत्काल टीम भेजकर जांच कराया तो मौके पर दो जेसीबी मिट्टी खोदते हुए पकड़ी गई। इसके अलावा मिट्टी ढुलाई में 7 ट्रैक्टर भी लगी थी।
जिसके सम्बन्ध में राजस्व टीम जब अनुमति के बाबत जानकरी ली तो कोई कागजात नही मिला। इसपर इसकी रिपोर्ट टीम ने एसडीएम को दिया। जिसपर एसडीएम ने तत्काल जेसीबी व ट्रैक्टर को सीज करने के लिए कहा। टीम ने सीज कर बलुआ इंस्पेक्टर को सुपुर्दगी में दे दिया ।
इस सम्बंध में एसडीएम सकलडीहा अनुपम मिश्रा ने बताया कि खनन की शिकायत पर जब टीम पहुंची तो कोई कागजात नही मिला। उन्होने कहा कि किसी भी किसान या ब्यक्ति को मिट्टी निकलवाना है तो उसे खनन अधिकारी से अनुमति लेना आवश्यक है।