85 वर्ष के 126 मतदाताओं ने घर से वोट देने की जाहिर की थी इच्छा
Chandauli news: लोकसभा चुनाव के सातवें चरण का मतदान आगामी 01 जून को होना है।चुनाव आयोग ने गर्मी में बुजुर्ग मतदाता जो 80 वर्ष की उम्र पार कर चुके है। उन मतदाताओं को घर से वोट देने की ब्यबस्था लागू की है। जिसके लिये चन्दौली लोकसभा में 22 व 24 मई की तिथि निर्धारित की गई है। पहले दिन 27% मतदान हुआ।
85 वर्ष की उम्र पर करने वाले मतदाताओं को घर से मतदान करने की व्यवस्था है। जिसके लिए घर घर जाकर 85 वर्ष की उम्र पार करने वाले मतदाताओं से फार्म भरवाया गया है। इसमें 126 लोंगो ने अपने मताधिकार का प्रयोग घर से करने के लिए सहमति दिया था। इसके बाद जिलानिर्वाचन अधिकारी ने 22 मई को टीम बनाकर घर घर भेजकर मतदान कराया। इसमें पहले दिन टीम ने 27% मतदान करा पाया।पहले दिन मुगलसराय विधानसभा से वरिष्ठ मतदाता (5)
दिव्यांग्जन(14), सकलडीहा विधानसभा से 10 व दिव्यांग 15, सैयदराजा से वरिष्ठ 12 व दिव्यांग 16 मतदाताओं के यहां मतदान कर्मी बैलेट बॉक्स व बैलेट लेकर पहुंचे थे। इन सभी ने अपना मत दिया।
निर्वाचन अधिकारी के पहल को बुज़ुर्गो ने सराहा :
सिनिसिर सिटीजन को वरीयता देने की बात हर कोई करता है लेकिन अधिकांश यह सम्मान नही देते। पहली बार इस तरह की ब्यवस्था देखकर बुजुर्ग मतदाताओं ने जिला निर्वाचन अधिकारी के इस प्रयास का सराहना किये। उन लोंगो ने कहा कि भारी गर्मी व लोकसभा विधानसभा के चुनाव में अक्सर लोग घर से बाहर नही निकलते। यही ग्राम प्रधान के चुनाव में घर से बूथ तक ले जाने के लिए सभी प्रत्याशी के लोग लगे रहते है।