जवाइन्ट मजिस्ट्रेट बुलडोजर लेकर पहुँची सैयदराजा, मचा हड़कम्प
पुत्व चेयरमैन सहित बाजार में अतिक्रमण करने वालों का गिराया निर्माण
Chandauli news: सरकारी जमीन पर शासन सत्ता का धौंस दिखाकर कोठी बनवाने चेयरमैन पति टुन्नु कबाड़ी के नवनिर्मित कोठी पर सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट ने बुलडोजर चलवाकर निर्माण को ध्वस्त करा दिया। हालांकि बुलडोजर की कार्यवाही से अतिक्रमणकारीअधमरे सांप की तरह छटपटा रहे थे। कुछ राजनीतिक दबाव भी शुरू हुआ। इससे अधिकांश भाग छोड़कर अतिक्रमण ध्वस्त करने गयी टीम आगे बढ़ गयी।
जीटी रोड़ से चंद कदम की दूरी पर गाटा संख्या 227 पीडब्ल्यूडी के नाम दर्ज है। जिसकी 40 फीट जमीन जीटी रोड़ से सटी है। उस पर सैयदराजा के एक कबाड़ी सहित अन्य चार वर्षो से कब्जा करने की फिराक में लगए थे। चुनावी समीकरण इस कदर करवट लिया कि जनता ने कबाड़ से उठाकर सीधे नगर पंचायत के प्रथम नागरिक बनने का सेहरा सिर पर बांध दिया। जिसका असर रहा कि जिस पुलिस वालों से छुप छुपाकर काम करना होता था। अब उसी पुलिस से दूसरे की पैरवी होने लगी। पुलिस भी पैरवी पर अपना सकारात्मक रुख अख्तियार कर लिया। कभी कभार दरबार पहुंचकर चाय के अलावा लजीज व्यंजनों का स्वाद लेने लगी पुलिस के कारण मनोबल बढ़ा तो कब्जा किये जमीन पर पक्का निर्माण शुरू हो गया।
निर्माण की जानकारी जिला प्रशासन को जब हुआ तब जवाइन्ट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह ने राजस्व व पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को भेजकर कार्य रुकवाने का आदेश कर दिया। उधर न्यायालय में मुकदमा भी शुरू हो गया। इसी बीच सैयदराजा चेयरमैन का आकस्मिक निधन के कारण मामला ठंडे बस्ते में चला गया। कबाड़ी के साथ साथ नगर में अतिक्रमण किये लोंगो के खिलाफ भी नोटिस जारी हुयी थी। इसमें कुछ ने कालने अतिक्रमण को स्वयं खाली करना शुरू कर दिया था। लेकिन महीनों बाद भी अतिक्रमण खाली न होने पर सोमवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह भारी पुलिस बल व बुलडोजर लेकर सैयदराजा धमक गयी। सबसे पहले दिवंगत चेयमैन के पति द्वारा कराए गए अतिक्रमण पर तोड़ फोड़ शुरू हुआ।
वर्षो से अतिक्रमण व चेयरमैन के रूप में शासन सत्ता तक कुछ पहुंच का काफी दबाव शुरू हुआ। जिसका असर रहा कि अतिक्रमण का कुछ भाग गिराकर बुलडोजर आगे बढ़ गया। नगर के पटरियों पर अतिक्रमण किये लोंगो का भी अस्थायी निर्माण गिराकर पटरी खाली कराया गया।