
आरोपी सिपाही को एसपी ने किया सस्पेंड- सूत्र
Chandauli news: सदर कोतवाली के जामडीह गांव मे बैया दूज के दिन लगने वाले मेले में 04 महिला स्नैचर को इंस्पेक्टर ने पकड़ा। अभी पुलिस फर्द लिख ही रही थी कि एक महिला स्नैचर ने एक सिपाही को साठ गांठ कर निकल ली। जब लिखापढ़ी शुरू हुई तो एक महिला के गायब होने पर पुलिस के कान खड़े हो गए। इसके बाद मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने आरोपी सिपाही को निलंबित कर दिया।
जामडीह में जामेश्वर नाथ का मंदिर है। इस मंदिर में दो दो शिवलिंग की पूजा होती है। मंदिर से ही कुछ दूरी पर तालाब है। मान्यता है कि इस तालाब में स्नान करने और भगवान का दर्शन करने से संतान प्राप्ति होती है। यह परंपरा पिछले कई दशक से चला आ रहा है। दीपावली के दूसरे दिन यहां स्नान के पूजा करने का विधान है। जिसके कारण यहां आस पास के कई जनपदों के साथ साथ बिहार राज्य से भी श्रद्धालु आते है। जिससे पूरे दिन पांव रखने रक जगह नही होता। एक दिन पूर्व से ही यहां श्रद्धलुओं की भीड़ जुटने लगती है।
सोमवार को मेला के सुरक्षा ब्यवस्था व ड्यूटी पर तैनात लोंगो का जांच करने पहुंचे इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने चार महिला स्नैचरों को पकड़ लिया। इसके बाद इन सभी को पुलिस कस्टडी में बैठाकर अन्य कार्य करने लगे। महिलाओं के पास से स्नैचिंग के कुछ सामान भी पुलिस को मिला था। अब दूसरे कार्य में ब्यस्त इंस्पेक्टर का एक सिपाही मनोज यादव इन सभी से मोल चाल करने लगा। सूत्रों की माने तो 20-20 हजार रुपया चारो देने के लिए सहर्ष तैयार हो गयी। लेकिन सिपाही ने डील ₹ 2 लाख की रखी। सूत्रों का कहना है कि इसमें एक ने अपने हिस्से का 50 हजार देकर निकल ली। जब इंस्पेक्टर महिला स्नैचरों को दाखिल करने के लिखापढ़ी करना शुरू किए तो एक महिला स्नैचर वहां से गायब थी। जब पूछताछ शुरू हुआ तो मामले का राज खुल गया। इसके बाद इसकी रिपोर्ट उच्चाधिकारियों को दिया। जिसमें आरोपी सिपाही को एसपी ने निलंबित कर दिया।