पास्को न्यायालय में पेशी के दौरान चकमा देकर भाग निकला था हैदर
Chandauli news: पिछले वर्ष 28 अगस्त को पास्को कोर्ट में पेशी के दौरान आया दुराचारी पुलिस को गुटखा खिलाने में चकमा देकर भाग निकला। जब उसके भागने की जानकारी हुई तो पुलिस हैरान हो गयी। लेकिन यह पिछले 08 माह से पुलिस के आंख में धूल झोंक रहा था। बुधवार को डीडीयू नगर (DDu nagar) से पुलिस गिरफ्तार कर ली है। इसके ऊपर 25 हजार का ईनाम घोषित किया गया था।
सदर कोतवाली के वार्ड न 11 निवासी हैदर नाबालिक के साथ दुराचार के मामले में जिला कारगर वाराणसी में बंद था। उसी मामले में न्यायालय में केस की सुनवायी के दौरान 28 अगस्त को पेशी पर लाया गया था। जहां से वापस जिला कारागार जाने के दौरान मुंसफ कटरा के समीप पुलिस कर्मियों को पाना खिलाने के लिए एक दुकान पर खड़ा हुआ। जहां दुकानदार द्वारा पान दिया गया। जैसे ही पुलिस कर्मियों ने हाथ छोड़कर पान उठाकर मुंह में दबाकर अतिरिक्त तम्बाकू लेने में ब्यस्त हुए तब तक यह मौका देखकर खिसक लिया।
मुंह में अभी पान घुला भी नही था उसके पूर्व ही हैदर के हाथ से निकल जाने की खबर से पुलिस कर्मियों का चेहरा लाल हो गया। अपने हिसाब से इन सभी ने तलाश करने की कोशिश किया। लेकिन वह भाग निकला। इसकी जानकारी कोतवाली पुलिस को हुई मय हमराह एसएचओ पहुंचकर खोजबीन शुरू किए लेकिन कहीं पता नहीं चला। इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक को हुआ तो उन्होंने दोषी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया।
इधर पुलिस उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही थी। सूत्रों की माने तो वह पुलिस के आंख में धूल झोंककर परिजनों के बीच आकर रहता था। एक दो बार सूचना पर पुलिस पहुंची भी लेकिन उसके पूर्व भाग निकलता था। जिसके बाद पुलिस अधीक्षक ने 25 हजार का इनमिया घोषित कर दिया था।