पुलिस और एनएचआई टीम ने मिलकर अतिक्रमण मुक्त कराया रोड़ की जमीन
Chandauli news: चन्दौली नगर के बीचों बीच स्थित कचहरी के कारण अधिवक्ताओं का वाहन पार्किंग के अभाव में सड़क ही खड़ी हो जाती है। इससे सुबह दस बजे से शाम के तीन बजे तक जाम की स्थिति बनी रहती है। सबसे अधिक समस्या नगर के साथ साथ बबुरी की तरफ जाने वालों को होती है। इसके अलावा सदर ब्लॉक में स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र से रेफर मरीजो को लेकर जाने वाली एम्बुलेंस भी घण्टों तक इस जाम में फंसी रहती है।
कचहरी के जाम को जाम से मुक्त कराने के लिए पिछले दिनों यातायात, पुलिस व एनएचएआई आला अधिकारियों ने बैठकर इस समस्या से निजात दिलाने के लिए प्लान तैयार किया था। जिसमे एनएचएआई के अधिकारियों ने बताया कि एनएच के दक्षिण तरफ राष्ट्रीय राजमार्ग की जमीन है। जो भवन स्वामियों द्वारा अतिक्रमण किया गया है। इसे खाली कराकर पार्किंग की वैकल्पिक ब्यवस्था दी जा सकती है। अधिकारियों के बन्द कमरे में बने प्लान को अमलीजामा पहनाने के लिए कोतवाली पुलिस एनएचआई के अधिकरियों के साथ अतिक्रमण मुक्त कराने की कार्यवाही रविवार को शुरू कर दी। कचहरी से लेकर पुलिस अधीक्षक आवास के पहले एनएचआई के जमीन पर लगे टीनशेड व सीढ़ियों को जेसीबी व मजदूर के सहारे हटाया गया। अतिक्रमण मुक्त कराने पहुँची टीम को देख कुछ मकान मालिकों ने अपने आप से ही तीन सेड को हटा लिया। इस दौरान सदर सीओ रामबीर सिंह, इंस्पेक्टर राजीव सिंह, सूरज सिंह, राघवेंद्र सहित महिला
क्या कहते है अधिकारी: सीओ सदर रामबीर सिंह ने कहा कि अतिक्रमण मुक्त कराकर जमीन को समतलीकरण का कार्य कराया जाएगा। जिससे एनएचआई की नाली के दक्षिण तरफ अधिवक्ता व वादकारी अपने वाहन को खड़ा कर सकेंगे। इसके लिए अधिवक्ताओं के साथ बैठक कर प्लान बनाया जाएगा। अस्थायी स्टैंड पर पुलिस की ड्यूटी लगाई जाएगी। जिससे सड़क पूरी तरह से खाली रहे।