मायके जाने पर प्रतिबंध लगाने पर पति किस शिकायत
Chandauli news: पति किन्नरों के साथ मिलकर बधाई व अन्य कार्यक्रमों में उपस्थित होने लगा इस बात से नाराज पत्नी ने पुलिस अधीक्षक के यहां गुहार लगाकर पति के अलग रहने की शिकायत पीड़िता ने की थी। जिसपर महिला मिडिएशन सेंटर ने दोनों का पंचायत कराकर पिछले सात वर्ष से अलग रह रहे पति पत्नी को एक साथ रहने के लिए तैयार किया।
मुगलसराय की एक पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए पति के पुरूष होने के बाद भी किन्नर बनकर ट्रेन में यात्रियों से पैसा लेने व अन्य कार्यक्रमों में बधाई आदि के नाम पर पैसा लेने की शिकायत करते हुए आरोप लगाई थी कि उसका पति पिछले चार वर्षों से उससे दूर रह रहा है। जिसके कारण वह मायके में बच्चों को लेकर जीवन यापन कर रही है। एसपी ने मामले को महिला थाना प्रभारी के यहां भेजकर समस्या का निस्तारण करने के लिए कहा।
वहीं बहादुर की एक नव दम्पत्ति का विवाद तलाक तक इसलिए पहुंच गया कि उसका शौहर बिना बताए मुम्बई चला गया था। पत्नी को अब्बू से दूर रह रही अम्मा के यहां छोड़ दिया था। इसके साथ ही बीबी को मायके जाने पर पाबंदी सहित कई आरोप प्रत्यारोप शुरू हो गया। मामला पुलिस तक पहुंच गया। जिसमें सोमवार को थाना प्रभारी प्रियंका सिंह ने दोनों पक्षों को थाने बुलाकर समझौता करा दिया। अब दोनों एक साथ फिर से रहने के लिए सहमत हो गए।