नामांकन स्थल व मतगणना स्थल का निरीक्षण
Chandauli news: लोक सभा चुनाव के सातवें चरण में होने वाले मतदान के लिए 07 मई से नामांकन का कार्य प्रारंभ होगा। इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने पुलिस अधीक्षक के साथ नामांकन स्थल, मतगणना स्थल का निरीक्षण किये। अधिकांश स्थानों पर उन्होंने दिशा निर्देश देते हुए एक सप्ताह में कार्य पूर्ण करने के लिए कहा।
लोकसभा चुनाव के लिए कलेक्ट्रेट न्यायालय में नामांकन की प्रकिया होगी। इस स्थल पर प्रत्याशी सुगमता से पहुंच जाएं, भीड़ नामांकन स्थल पर न पहुँच पाए। इसके लिए बैरिकेडिंग कराये जाने का दिशा निर्देश दिया गया। नामांकन कक्ष में पहुँचने का रास्ता अलग व नामांकन के बाद कक्ष से बाहर आने का रास्ता अलग होगा। इसके लिए तैयारी पूर्ण कराये जाने का दिशा निर्देश जारी हुआ।
मतगणना स्थल नवीन मंडी को बनाया गया है। यहां पेय जल, साफ सफाई, बैठने की ब्यवस्था आदि के बाबत जानकारी जिलानिर्वाचन अधिकारी ने लिया। कुछ स्थानों पर शौचालय आदि खराब पड़े थे। जिसपर जिलाधिकारी ने चुनाव खर्च से मरम्मत कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने बताया कि नामांकन का कार्य 07 मई से 14 मई, नामांकन पत्रों की जांच 15 मई को होगी। 17 मई को नंवलसीइस दौरान अपर जिलाधिकारी , अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह, सदर सडीएम हर्षिका सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।