चन्दौली के काला चावल की दुर्दशा, भाजपा सरकार के 9 साल पर भारी- मनोज
केंद्र सरकार की उपलब्धि गिनाने में मस्त नेताओं के पास नहीं है कोई जबाब
Chandauli news: भारतीय जनता पार्टी को केंद्र में सरकार बनाये 09 वर्ष पूर्ण हो गए। सरकार के मंत्री व नेता सरकार की उपलब्धि बताने के लिए गाँव- गांव जा रही है। अधिकारियों के साथ गांव के पंचायत भवन पर बकायदे इसके लिए जन चौपाल लगाकर योजनाओं के विषय मे बता रहे हैं। वहीं समाजवादी पार्टी के पूर्व सैयदराजा विधायक सरकार पर हमलावर हो गए है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाएं जनतंत्र तक कितनी पहुंच रही रही है । इसे देखना हो तो नवीन मंडी जाकर देख लें। जहाँ किसानों के मेहनत की कमाई को चूहा खा रहे है।
सरकार के नौ साल पर जिले के नौ सबसे बड़े मुद्दे को सरकार के सामने रखने का दावा करते हुए मनोज ने पहले दिन यहाँ के सांसद व विधायकों को पॉलिटेक्निक कालेज के दुर्दशा को लेकर घेरा। झा कभी 30-30 अध्यापक विभिन्न ग्रेड में हुआ करते थे। आज पॉलिटेक्निक की स्थिति यह है कि यहां पर मात्र तीन शिक्षक है। किसानों की आय दुगुना करने वाली सरकार झूठ के बल पर आंकड़ा पेश कर रही है। जिस काला चावल को लेकर प्रधानमंत्री जी अंतरराष्ट्रीय ख्याति बटोर रहे है उस काला चावल को उपजाने वाले किसानों की दुर्दशा यह है कि उनके काला चावल को नवीन मंडी में फेंका पड़ा है। चूहे खा रहे है। आज चंदौली का एक भी किसान काला चावल की उपज बोने के लिए तैयार नहीं है। क्योंकि 1200 कुंतल काला धान नवीन मंडी के गोदामों में पड़ा है और किसानों के घर पर भी दो-चार कुंतल काला धान पड़ा हुआ है। कहा कि भाजपा के नेता मंच से बड़ी-बड़ी लच्छेदार बातें करते हैं और जनता को गुमराह करने का काम करते हैं। कहा कि कश्मीर पर बयान देने वाले भाजपा के नेता चंदौली के किसानों के मर्म को भूल गए। ये वही लोग है जो विदेशी खाना खाते हैं, विदेश से आए पानी को पीते हैं और विदेशी कपड़े पहनते हैं, लेकिन जब मंच पर चढ़ते हैं तो स्वदेश की बातें करते हैं। इनका दोहरे चरित्र को आज देश के किसान व नौजवान जान चुके हैं। कहा कि नौ साल बेमिसाल का नारा देने वाले चंदौली के सांसद व भाजपा के स्थानीय विधायकों को नवीन मंडी आकर कूड़े के तरह पड़े किसानों के काला चावल की उपज को जरूर देखना चाहिए और इस दुर्दशा के लिए उन्हें किसानों से माफी भी मांगनी चाहिए। इस अवसर पर नन्द कुमार राय, गुड्डू सिंह, अमित उपाध्याय, बृजेश चौरसिया, लक्ष्मन बिंद, अजहर, अभिषेक सिंह, दयाराम यादव आदि उपस्थित रहे।