अध्यात्मचंदौली

Chandauli: पर्व और फर्ज साथ साथ

हर्षोल्लास के साथ मना ईद का पर्व

Chandauli news: माहे रमजान के अंतिम नमाज के बाद शनिवार को ईद-उल-फितर(eid-ul- fitar) का त्योहार धूम धाम से मनाया गया। सबसे पहले ईदगाह पर नमाज पढ़ एक दूसरे के गले मिलकर ईद के बधाई का दौर शुरू हुआ। जो पूरे दिन चला। सुरक्षा को देखते हुए मस्जिदों पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था थी। 

CO Anirudh, SDM Avinash and Inspector Deendayal Pandey doing Chakraman in Deendayal Nagar
दुल्हीपुर में नमाज के बाद दरोगा

पुलिस विभाग में सभी छुट्टी पिछले दिन अतीक (ateek) हत्याकांड के बाद मुख्यमंत्री ने रद्द करने की घोषणा किया है। जिसके कारण मुगलसराय कोतवाली में तैनात दो एसआई अपने घर नही जा पाए। नमाज के समय इन लोंगो की ड्यूटी दुलहीपुर में लगी थी। जहाँ वर्दी में दोनों लोग सुरक्षा ब्यवस्था के फर्ज का निर्वहन किया। इसके बाद नमाज भी पढ़ा। पुलिस वर्दी में सिर पर जालीदार टोपी पहनकर एक दूसरे से गले मिलकर ईद की बधाई दिया। सीओ अनिरुद्ध सिंह(aniruddh singh) एसडीएम अविनाश श्रीवास्तव इंस्पेक्टर के साथ नगर के भ्रमण किया।

चन्दौली पालीटेक्निक ईदगाह पर सीओ, एसडीएम व इंस्पेक्टर सदर

मुगलसराय के विभिन्न मस्जिदों पर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेने पहुंचे अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह,अलीनगर इंस्पेक्टर शेषधर पांडेय ने भी गले मिलकर बधाई दिया। सीओ सदर रामबीर सिंह, एसडीएम सदर दिग्विजय सिंह इंस्पेक्टर राजीव सिंह ने नगर के मस्जिदों पर चक्रमनशील रहकर नमाज अता कराया। सकलडीहा(sakaladiha) सीओ राजेश राय, एसडीएम मनोज पाठक कस्बा, बलुआ, धानापुर में भ्रमण किये।

बलुआ मस्जिद में नमाज के दौरान सीओ, एसडीएम सकलडीहा

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page