सामूहिक विवाह में वर वधु को आशीर्वाद देने उमड़े अधिकारी व जनप्रतिनिधि
Chandauli news: मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत सकलडीहा ब्लाक परिसर में सामूहिक विवाह का आयोजन हुआ। जिसमें वैदिक मंत्रोच्चार के साथ 55 नवदम्पत्ति ने एक दूजे के हुए। परिवारी जनों के अलावा इनकी शादी में जनपद के आला अधिकारी व जनप्रतिनिधयों ने नवदम्पति को आशीर्वाद दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ब्लॉक प्रमुख व समाज कल्याण अधिकारी द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। प्रमुख अवधेश सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना सभी समुदायों के लिए वरदान साबित हो रही है। समाज कल्याण अधिकारी नागेंद्र कुमार मौर्य ने कहा कि ऐसे परिवार जो अपने आर्थिक स्थिति के कारण बेटियों की शादी धूम धाम से नहीं कर पाते। वैसे लोंगो के लौए यह योजनजे कफाई लाभपरक है। बीडीओ सकलडीहा केके सिंह ने कहा कि सरकार की तरफ से कन्या के खाते में 35 हजार रुपया दिया जाता है। जिससे वह स्वावलंबी हो सके। इसके साथ ही घर गृहस्थी का सामान दिया जाता है। उन्होंने बताया 59 जोड़े पंजीकृत किए गए थे। जिसमें 55 ही उपस्थित हो पाए। इस मौके पर सहायक समाज कल्याण अधिकारी आशीष गुप्ता, गणेश अहीर, इंस्पेक्टर राजीव कुमार सिंह, प्रधान संघ ब्लाक अध्यक्ष जेपी चौहान, दुर्गा पांडे, अमित सिंह, गुलाब मौर्य सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।