शिक्षा का हाल जानने पहुंची ज्वाइंट मजिस्ट्रेट, प्रधानाध्यापक व सहायक मिले गायब
बनौली व बिसौरी में उपस्थित मिले शिक्षक
अकोढवा जूनियर के हेडमास्टर, सहायक व आंगनबाड़ी अनुपस्थित
Chandauli news: जवाइंट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह बुधवार को शिक्षा का हाल जानने के लिए आधा दर्जन विद्यालय का निरीक्षण की। एक विद्यालय पर प्रधानाध्यापक, सहायक अध्यापक व आंगनबाड़ी अनुपस्थित मिले। जबकि दूसरे विद्यालय पर सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। वहीं बिसौरी, बिछिया, बनौली विद्यालय पर संतोषजनक स्थिति मिली।
जवाइन्ट मजिस्ट्रेट सबसे पहले अकोढवा पूर्वमध्यमिक विद्यालय पहुंची जहां प्रधानाध्यपक व सहायक अध्यापक व अनुदेशक अनुपस्थित मिले। इन सभी लोंगो की रिपोर्ट जवाइन्ट मजिस्ट्रेट प्रेरणा एप पर सम्मिट कर दी। इसके साथ ही विद्यालय में सन्चालित आंगनबाड़ी कार्यकत्री भी अनुपस्थित पायी गयी। जिसकी रिपोर्ट उन्होंने सीडीपीओ को भेजकर एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया।
इसके साथ ही वार्ड नं 14 के प्राथमिक विद्यालय पर पहुंची जहां सहायक अध्यापक अनुपस्थित मिले। इसके साथ ही बिछिया प्राथमिक विद्यालय , बनौली व बिसौरी पर पहुंचकर बच्चों से उनके विषय के प्रश्न पूछे। उन सभी सन्तोषजनक जबाब रहे। इसके साथ ही विद्यालय के साफ सफाई, मध्याह्न भोजन आदि का हाल जाना। ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के निरीक्षण से शिक्षा विभाग में हड़कम्प मचा रहा।