पुलिस ने गुड्डू पाठक पर घोषित किया 25 हजार का ईनाम
Chandauli news: बुधवार की देर रात्रि मुगलसराय में पान ब्यापारी जगदीश चौरसिया को गोली मारने वाला मनबढ़ युवक तीन दिन बाद भी पुलिस की पकड़ से दूर है। उसे पकड़ने के लिए पुलिस गुड्डू पाठक के रिश्तेदारों को जेल भेजना शुरू कर दी है। इसके बाद रविवार को पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल ने 25000₹ का ईनाम घोषित कर दिया। इसके साथ ही उसके सम्पत्ति जांच के लिए पुलिस पत्राचार शुरू करते हुए असलहा निरस्तीकरण की कार्यवाही शुरू कर दी है।
पान की दुकान पर बुधवार को गुड्डू पाठक पान खाने गया था। जहां जगदीश चौरसिया से वह पान लगाने को कहा। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो दुकानदार ने पान भी दिया लेकिन इस बार दुकानदार मगही के जगह साधारण पान दे दिया। इस बात पर विवाद शुरू हो गया। दुकानदार ने लॉक डाउन के दौरान उधार हो चुके अब तक के 5000₹ का तकादा कर दिया। यह बात उसे इतना नागवार लगी कि पान का पैसा की जगह गुड्डू ने दुकानदार को असलहे की गोली दे दी। गोली लगते ही घायल दुकानदार अपनी सीट से नीचे गिर गया। इधर पूरे इत्मिनान ने फायर करते हुए वह वहाँ से निकल लिया।
घटना की जानकरी के बाद मौके पर सीओ अनिरुद्ध सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विनय सिंह पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल पहुंच गए। घटना के विषय मे पुलिस अधीक्षक ने जानकरी लिया। इनके बाद तत्काल उन्होंने पांच सदस्यीय टीम बदमाश को पकड़ने के लिए लगा दिया। तीन दिन से पुलिस गुड्डू पाठक को तलाश रही है लेकिन पुलिस की नजर से वह दूर है। शनिवार को इंस्पेक्टर मुगलसराय ने गुड्डू के रिश्तेदारों को शरणदाता का आरोप लगाते हुए जेल भेजा। इसके बाद भी गुड्डू के ठिकाने का पता नही चल पाया। इसके बाद रविवार को उसे इनामिया घोषित किया गया।