जिले में चल रहा सरप्राइज चेकिंग अभियान, चोर सरप्राइज तरीके से कर गए 35 सिलेंडर चोरी
तीन तीन गेट का ताला तोड़कर गोदाम से पैंतीस सिलेण्डर कर दिए पार
Chandauli news: अपराध को रोकने के लिए एसपी साहब हर थाने की एक टीम रात्रि म् चेकिंग करने के लिए लगाए है। इस अभियान को सरप्राइज चेकिंग के नाम दिया गया है। लेकिन चोर भी पुलिस को सरप्राइज दे रहे है। अब तक घरों में पैसा व जेवरात चुराते थे। लेकिन धीना के भरहौलिया गांव में बीती रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर 35 सिलेंडर उठा ले गए। घटना की जानकारी गोदाम इंचार्ज को सुबह हुई। जब वह डिलेवरी वैन को सिलेंडर देने गया तो तीन तीन गेट का ताला खुला देख सन्न रह गया। इसकी सूचना डायल 112 पर देते हुए मालिक को बताया। थोड़ी देर बाद धीना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। मामले की तहकीकात कर कार्यवाही में लग गई।
यथार्थ इंडेन गैस एजेंसी कंदवा का गैस गोदाम भरहुलिया गांव में है। जहां गोदाम में 302 गैस सिलेंडर रखे थे। गोदाम इंचार्ज रमेश यादव रात्रि में अपने घर चले गए। सुबह जब छः बजे गोदाम पर पहुंचे तो ताला व कुण्डी टूटा हुआ था। जिसकी सुचना एजेन्सी के मालिक शैलेन्द्र प्रताप सिंह दिया। इसके साथ ही डायल 112 को सूचना दी। सूचना पर 112 व धीना पुलिस पहुंच कर आवश्यक कार्यवाही में लग गई। सिलेण्डर का मिलान किया गया तो गोदाम के अन्दर से पैंतीस सिलेण्डर गायब थे। जिसकी लिखित तहरीर गैस एजेंसी के मालिक द्वारा धीना को दे दी गई है।प्रभारी थाना प्रभारी रामनयन यादव ने बताया कि मौक़ा मुआयना किया गया। शीघ्र ही चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।