दो माह में लक्ष्य का 36% खरीद घ्यन पर भड़के डीएम
धान खरीद को लेकर सैयदराजा विधायक व डीएम ने केंद्र प्रभारियों की ली संयुक्त बैठक
Chandauli news: धान खरीद के लिए लिए में संचालित 112 केंद्रों ने दो माह में लक्ष्य का 36% ही खरीद कर पाए है। यह बात रविवार को सैयदराजा विधायक सुशील सिंह(sushil singh mla) व जिलाधिकारी (DM)निखिल टी फूंडे ने जब केंद्र प्रभारियों के साथ संयुक्त बैठक किया तब सामने आयी। जिसपर डीएम ने कड़ी नाराजगी जाहिर किया। उन्होंने केंद्रों पर कांटा बढ़ाकर किसानों के धान की खरीद में तेजी लाने का निर्देश दिया।
विधायक सुशील सिंह ने केंद्रों पर बोरा, व धान उठान न होने का बहाना बनाकर किसानों को वापस कर बिचौलियों के धान से टारगेट पूरा करने वाले केंद्र प्रभारियों को ईशारे में ही नसीहत देते हुए कहा कि किसानों के साथ किसी भी प्रकार का छल बरदाश्त नही किया जाएगा। जिन सेंटर पर धान खरीद हो रही है उसका प्रेषण हर हाल में सुनिश्चित कराते हुए अगले दिन के लिए जो टोकन वितरित किया गया उसके खरीद के लिए स्थान सुनिश्चित कराइये।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी अतुल कुमार, जिला विपणन अधिकारी, एआर कोआरेटिव सहित विभिन्न क्रय एजेंसियों को जिला प्रबंधक उपस्थित रहे।