गरीब महिलाओं के बीच वितरित किया गया साड़ी, गोछिया
Chandauli news: होली का त्योहार आपसी विवाद व बड़े छोटे के बीच की खायीं पाटने वाला है। गरीब या अमीर हर कोई एक रंग में रंग जाता है। ऐसे में आपसी भाई चारे के इस त्योहार को बढ़चढ़कर मानने की आवश्यकता है।उक्त बातें रविवार को हरिओम हॉस्पिटल के डायरेक्टर डॉ विवेक सिंह ने कहा।
होली की पूर्व संध्या पर मिलन समारोह कार्यक्रम किया गया जिसमें 200 लोगों को साड़ी वितरण के साथ गोझिया,अबीर रंग फुलझड़ी महिलाओं एवं बच्चों के बीच वितरित किया गया। यह कार्यक्रम अन्नपूर्णा ट्रस्ट हरिओम हॉस्पिटल के सौजन्य से किया गया था। इसमें मुख्य रूप से संजय कुमार, सत्येंद्र राम, आकाश कुमार मौर्य, अनुज तिवारी, किरण देवी,मंजीरा देवी, सुंदरी देवी आदि ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाया। डॉ विवेक ने कहा कि कास्मेटिक रंगों की जगह हर्बल रंग का प्रयोग करें।