सीओ ने भेजी रिपोर्ट, एसपी ने बैठाई जांच
Chandauli news: सकलडीहा कस्बा में अवैध रुप से बिना लाइसेंस के एक घर में शराब पिछले काफी दिनों से बेची जा रही थी। जिसकी शिकायत कस्बा वासियों ने आबकारी अधिकारी से की थी। शिकायत के आधार पर आबकारी अधिकारी व सीओ सकलडीहा जब छापेमारी करने गए तो उसके पहले ही परिवार के लोंगो ने घर का दरवाजा बंद कर दिया। पुलिस लगभग एक घण्टे तक प्रयास करती रही। लेकिन दरवाजा तो नही खुला। लेकिन मुख्यमंत्री पोर्टल से लेकर उच्चाधिकारियों तक शिकायत जरूर पहुंच गयी।
जिस घर में अवैध रुप से शराब बेची जाती है। उस परिवार की महिला सदस्य आबकारी विभाग में है। ऐसे में पुलिसिया व विभागीय सांठगांठ पहले से सम्भव है। यही कारण रहा कि जिस दिन टीम जांच के लिए गयी उसके पूर्व ही परिजनों को इस बात की जानकारी हो गयी थी।
छपेमारी में दरवाजा न खुलने व पुलिस का सहयोग न करने के सम्बंध में आबकारी अधिकारी के शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कराया गया । जबकि सीओ ने इस सम्बंध में एक रिपोर्ट पुलिस अधीक्षक के यहां प्रेषित करते हुए सकलडीहा कोतवाली के कारखास की भूमिका पर प्रश्नचिह्न लगाए है। हाल फिलहाल में ही कोतवाली का प्रभार पाए एसओ के पर्यवेक्षण में भी शिथिलता का आरोप लगाया गया है। सीओ के रिपोर्ट पर पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच सीओ सदर को सौंप दिए। सीओ सदर के जांच में सकलडीहा सीओ की रिपोर्ट सत्य मिली तो थाने के कारखास पर एसओ पर विभागीय कार्यवाही तय है।