सातवें चरण का 07 मई से होगा नामांकन
Chandauli news: लोक सभा चुनाव के लिए सातवें चरण का नामांकन 07 मई मंगलवार से शुरू होगा। जो 14 मई तक चलेगा। 11- 12 मई के दिन सार्वजनिक अवकाश के कारण नामांकन का कार्य नही होगा। उक्त बातें सोमवार को जिलानिर्वाचन अधिकारी निखिल टी फुंडे ने पत्र प्रतिनिधियों को नामांकन के विषय जानकारी दिया।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों के गाड़ी व जुलूस पर किसी प्रकार का रोक नही है। यह है कि 10-10 की संख्या के बीच गैप होना चाहिए और इसके लिए अनुमति लेनी होगी। जो 48 घण्टे पूर्व कार्यालय में या फिर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रत्याशियों के समर्थकों का वाहन जीटी रोड़ के पास वाले बैरियर तक रोक दिया जाएगा। प्रत्याशी को तीन गाड़ी से कलेक्ट्रेट गेट तक आने की अनुमति होगी। कलेक्ट्रेट गेट से नामांकन स्थल तक राष्ट्रीय पार्टी के प्रत्याशी व 05 समर्थक के साथ नामाकंन कक्ष तक आएंगे। वहीं निर्दल व अन्य प्रत्याशियों के साथ इनकी संख्या कुल 11 होगी।
विशेष श्रेणी के सुरक्षा प्राप्त लोंगो के एक गनर नामंकन कक्ष तक प्रवेश करेंगे। सभी विधानभा के लिए सम्बंधित एसडीएम एआरओ होंगे। जिलानिर्वाचन अधिकारी ने बताया कि पुरे जिले में 139 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 359 माइक्रोऑब्जर्वर, 45 स्ट्रैटिक्स सर्विलांस, 12 वीडियो सर्विलांस, 15 फ्लाइंग व 05 एकाउंटिंग की टीम लगी है। नामंकन कक्ष तक किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रॉनिक सामग्री नही ले जाया जा सकता।
इस दौरान पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार, एडीएम अभय पांडेय, जवाइन्ट मजिस्ट्रेट हर्षिका सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित थे।