Uncategorized

चन्दौली के युवा राष्ट्रीय स्तर का बन सके खिलाड़ी, 55 लाख की बजट से बन कर तैयार हुआ बैटमिंटन कोट

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने फीता काट कर खिलाड़ियों को किया समर्पित

7 एमएम के कुशन मैट पर नही खराब होगा पैर के घुटने

Chanadauli news: धान के कटोरे के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले जिले के युवा खेल में राट्रीय पटल पर जिले का नाम रोशन कर सकें। इसके लिए अब उन्हें माहौल दिया जा रहा है। इसी क्रम में सावन माह के तीसरे सोमवार को जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे ने बड़ी सौगात किया है। लगभग 55 लाख की लागत से राष्ट्रीय स्तर बैटमिंटन कोट युवाओं के लिए सौगात में दिया।

पालीटेक्निक ग्राउण्ड में जिलाधिकारी ने निजी मद से दो बैटमिंटल कोट का निर्माण कराया गया। जिसका संरचना पीडब्लूडी निर्माण एजेंसी ने तैयार किया। 88* 48 *36 फीट के इस हाल में दो कोट तैयार किया गया है। जिसमें 7 एमएम के कुशन मैट लगाया गया है। जो राष्ट्रीय स्तर के बैटमिंटल खिलाड़ियों के लिए लगाया जाता है। इस मैट की विशेषता है कि इसपर नियमित खेलने ने घुटने में किसी प्रकार की परेशानी नही होती।

बैटमिंटल खेलते डीएम व एसपी

जिलाधिकारी निखिल फुन्डे का कहना है कि युवाओं में काबिलियत है। बस उन्हें प्लेटफार्म देने की आवश्यकता है। सैकड़ो के पगडंडी व घास के मैदान पर पसीना बहाकर रणजी ट्राफी तक यहां युवा पहुंच रहे है। लेकिन राष्ट्रीय स्तर इसलिए पिछड़ जा रहे कि उन्हें उस तरह का प्लेटफार्म नही दिया गया। उन्होंने बताया कि एक साथ आठलोग बैटमिंटल खेल सकते है। इसके पूर्व निवर्तमान एसपी डॉ अनिल कुमार व जिलाधिकारी ने मिलकर राट्रीय स्तर का क्रिकेट पिच तैयार ही नही कराया बल्कि प्रतिदिन युवाओं के साथ मैच भी खेलते थे। बैटमिंटल कोर्ट का उद्घाटन करने के बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे के बीच बैटमिंटल खेला गया।

मृत्युंजय सिंह

मैं मृत्युंजय सिंह पिछले कई वर्षो से पत्रकारिता के क्षेत्र में विभिन्न राष्ट्रीय हिन्दी दैनिक समाचार पत्रों में कार्य करने के उपरान्त न्यूज़ सम्प्रेषण के डिजिटल माध्यम से जुडा हूँ.मेरा ख़ास उद्देश्य जन सरोकार की ख़बरों को प्रमुखता से उठाना एवं न्याय दिलाना है.जिसमे आप सभी का सहयोग प्रार्थनीय है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button

You cannot copy content of this page