स्कूल की खटारा गाड़ी बच्चों को लेकर नहर में पलटी
ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बच्चों को नहर से निकाला बाहर
Chandauli news: हादसों के बाद चंद दिनों तक सक्रियता दिखाने वाले एआरटीओ की लापरवाही के कारण एक दर्जन से अधिक बच्चों की जान मुसीबत में फंस गई। ग्रामीणों ने रेस्क्यू कर बच्चों को सकुशल नहर से बाहर निकाला। जबकि स्कूली बैग पूरी तरह से भीगकर खराब हो गए।
चकिया कोतवाली के भटवारे गाँव के समीप आरएन स्कूल की एक खटारा स्कूली वैन बच्चों को लेकर नहर में पलट गई। इसके बाद चीख मच गया। आस पास धान की निराई में लगे किसान व मजदूर मौके पर भाग कर पहुंचे। इसके बाद रेस्क्यू कर बच्चों को नहर में बाहर निकाला। घटना की जानकारी के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी।
कुछ दिन पूर्व अभी बच्चों से भरी बस पलट गई थी। जिसके बाद जिलाधिकारी ने सभी एसडीएम व एआरटीओ को विद्यालयों में जांच कर वाहनों के फिटनेस आदि की जांच करने का निर्देश दिए थे। मुख्यालय सहित चंद विद्यालयों में यह टीम पहुंचकर कुछ दिन जांच पड़ताल किया इसके बाद मामला शांत हो गया। जिसका परिणाम रहा कि निजी विद्यालयों मवन इस तरह के खटारा वाहन अप्रशिशु चालक वाहनों को चला रहे है। शुक्रवार को कुछ ऐसा ही मामला चकियां के भटवारे गांव के समीप पलट गई। हालांकि कोई हताहत नही हुआ है।