
जनपद के वरिष्ठ अधिकारी पड़ाव पर रहे मुस्तैद, डीएम- एसपी ने भी घन्टो दिया समय
गंगा किनारे सतुआ बाबा के आयोजन में चल रहा शिवमहापुराण कथा
Chandauli news: सोमवार को सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ डोमरी में गंगा किनारे सतुआ बाबा के आयोजन में चल रहे सात दिवसीय शिव महापुराण कथा में सम्मिलित होने पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में पहुंचने की जानकारी के बाद जिले के सभी वरिष्ठ अधिकारी यह पहली बार ऐसा रहा कि दूसरे जिले में मुख्यमंत्री के कार्यक्रम होने के बाद भी यहां के वरिष्ठ अधिकारियों के अलावा खुद जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे पड़ाव पर डेरा डाले हुए थे।

सतुआ बाबा के आयोजन में सात दिवसीय शिव महापुराण कथा हो रहा है। इसमें जाने माने कथा वाचक प्रदीप मिश्र कथा कह रहे है। प्रदीप मिश्रा को सुनने के लिए प्रतिदिन लगभग 5-6 लाख श्रद्धलुओं को भीड़ जुट रही है। भौगोलिक दृष्टि से कथा का स्थान वाराणसी जनपद में है। लेकिन उक्त स्थान पर पहुंचने के लिए सभी मार्ग चन्दौली में है। आये दिन पिछले तीन दिनों से पड़ाव चौराहे पर लगभग 3-4 घण्टे का जाम कथा समापन के बाद लग रहा है।

आये दिन जाम की स्थिति से परेशान हलकान पुलिस अभी इससे निपटने की योजना बना ही रही है। तब तक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कार्यक्रम लग गया। सोमवार को वाराणसी में 04 घण्टे तक विभिन्न कार्यक्रमों में रहने के दौरान यह डोमरी भी पहुंच गए। पड़ाव चौराहे पर जाम की स्थिति न हो इसके लिए डीडीयू नगर व सदर सीओ, एसडीएम के साथ साथ लेखपाल कानूनगो के अलावा भारी फोर्स लगाया गया था। वहीं अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह भी पहुंच कर व्यवस्था का जायजा लिए। इसके बाद खुद जिलाधिकारी निखिल टी फुन्डे व पुलिस अधीक्षक आदित्य लांग्हे भी पड़ाव पहुंच गए।