कचहरी अंडर पास के समय हुआ बोलेरो और मोटरसाइकिल में हुई थी टक्कर
Chandauli news: शनिवार की दोपहर सदर कचहरी के अंडर पास के समीप एक बोलेरो सवार ने मोटरसाइकिल में टक्कर मार दिया। मोटरसाइकिल सवार के विरोध के बाद मनबढ़ बोलेरो सवार पिता पुत्र ने उसकी पिटाई कर दिया। कचहरी के समीप खड़े पुलिसकर्मी मूकदर्शक बनी रहे। लेकिन बेअन्दाज बोलेरो सवार इस बात से अनभिज्ञ थे कि जिसकी पिटाई कर रहे व एक अधिवक्ता है। इसके बाद तो उसने अपने अधिवक्ता साथी को इसकी जानकारी दे दिया। कचहरी गेट पर पहुंचे साथियों ने जमकर पिटाई कर दिया। इसके बाद पुलिस हस्तक्षेप किया। अब दोनों पक्ष का मुकदमा दर्ज कर मेडिकल कराकर पुलिस विधिक कार्यवाही में लगी है।
शनिवार को तहसील दिवस में फरियादियों की भीड़ थी। तहसील दिवस के समापन के बाद फरियादी अपने घर वापस हो गए थे। दोपहर बाद सैयदराजा थाना अंतर्गत मनराजपुर गांव निवासी कन्हैया यादव अपने पुत्र के साथ बोलेरे से कचहरी अंडरपास से जा रहा था। इस दौरान उसकी गाड़ी एक मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। जिसपर मोटरसाइकिल सवार ने विरोध किया। मोटरसाइकिल सवार का विरोध पिता पुत्र को काफी नागवार लगा। दोनों गाड़ी से उतरकर मोटरसाइकिल सवार को पीट दिए। जिससे उज़के सिर में चोट आ गयी। पिता पुत्र के पिटाई से घायल मोटरसाइकिल सवार अपने अधिवक्ता मित्र को इसकी जानकारी दिया। गेट के पास ही अपने चेम्बर पर बैठे अधिवक्ता ने अन्य साथियों को इसकी जानकारी देते हुए गेट की तरफ दौड़े। इसके बाद तो दर्जनों की संख्या में पहुंचे अधिवक्ताओं ने पिता पुत्र पर टूट पड़े। उसमें कन्हैया यादव ने किसी तरह अपने आप को अधिवक्ता के चंगुल से छुड़ाकर भाग खड़े हुए। जबतक पुलिस मौके पर पहुंचती अधिवक्ताओं से गाड़ियों को छतिग्रस्त कर दिया।
दोनों पक्ष थाने पहुंचकर तहरीर दिया। पुलिस दोनों पक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर दोनों पक्ष का मेडिकल परीक्षण कराकर विधिक कार्यवाही में लगी गयी है। घटना को लेकर तरह तरह की चर्चा शुरू हो गयी थी। अपर पुलिस अधीक्षक विनय कुमार सिंह ने कहा कि दोनों पक्ष के तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।