डीडीयू नगर में फरियाद सुन रहे थे जिलाधिकारी
Chandauli news: जिलाधिकारी निखिल टी फूंडे की अध्यक्षता में डीडीयू नगर में तहसील समाधान दिवस पर अधिकारी जुट कर पीड़ितों का फरियाद सुने। इसमें कुल 88 प्रार्थना पत्र पड़े। मौके पर पांच शिकायत का जिलाधिकारी के समक्ष अधिकारियों ने प्रार्थना पत्र का निस्तारण कर दिया। वहीं छह मामले पर टीम गठित कर मौका निरीक्षण के लिए भेजा गया।
संपूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने कहा कि लाभपरक योजनाएं जैसे-वृद्धावस्था पेंशन, दिव्यांगजन पेंशन, निराश्रित पेंशन योजना से लाभान्वित करने, निर्विवाद वरासत सहित अन्य मामले कोे तत्काल सुलझाएं। ऐसे मामलों के लिए तहसील दिवस पर प्रार्थना पत्र पड़ने का मतलब है कि अधिकारी समस्याओं पर गम्भीर नही है।
भूमि विवाद के मामले में राजस्व व पुलिस द्वारा गठित टीम मौके पर जाने के बाद रिपोर्ट आख्या में खातापूर्ति हो रहा है यह ठीक नही। उन्होंने कहा जो भी वास्तविता हो वही आख्या में दर्ज कर प्रस्तुत करे ताकि किसी पीड़ित के साथ अन्याय न हो। गठित टीम के द्वारा गलत आख्या दी जाने की जानकारी, यदि ऐसा मामला संज्ञान में आता है तो संबंधित के विरुद्ध कठोर कार्यवाही सुनिश्चित कि जायेगी।
इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी, पीडी डीआरडीए, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी, उप जिलाधिकारी पीडीडीयू नगर, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला पंचायती राज अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी उपस्थित रहे।