जहां कभी दिखते नही थे, आज उन स्थानों पर वाहनों की होने लगी जांच
Chandauli news: गुरुवार की शाम चार बजे अचानक जिन स्थानों पर कभी पुलिस नही दिखती थी। उन स्थानों पर वाहनों की जांच एकाएक शुरू हो गयी। पुलिस की सक्रियता से पहले तो जिले में कोई अपराध होंने से लोग ससंकित थे। लेकिन हेलमेट कागज के विषय मे जब पूछताछ शुरू किए तब लगा कि वाहनों की जांच हो रही है। अचानक पुलिस की सक्रियता से लोंगो को इस बात का आभास कराया कि नए साहब ने ज्वाइन कर लिया।
अक्सर थाना प्रभारियों के बदलने के बाद इस तरह की सक्रियता एक दो दिन तक दिखती है। जिससे लोग आभास लगा लेते है कि शायद थाना प्रभारी बदल गए। या फिर इस तरह की चेकिंग अभियान के लिए बकायदे वायरलेस सेट एक संदेश देती थी कि वाहन चेकिंग के अभियान चलाए। लेकिन गुरुवार को ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर के चट्टी चौराहे पर पुलिस सक्रिय दिखी। आए दिन पिकेट बूथ पर पास की दुकान से कुर्सी लेकर बैठने वाले पुलिस कर्मियों के सामने ही बुलेट की कानफोड़ू आवाज, मोटरसाइकिल पर तीन सवारी बैठाकर स्टंट करते हुए युवक निकल जाते थे। लेकिन न सभी को रोकने टोकने की बजाय चाय की दुकान से एक दो कुल्हड़ चाय पीकर अपनी ड्यूटी समाप्त करने वाली पुलिस फार्म में दिखी।
ऐसे मोटरसाइकिल सवारों को रोककर बकायदे उनसे कागजात, हेलमेट के लिए टोक ही नही रही थी। बल्कि ऑनलाइन चालान भी काट रही थी। एकाएक दो- दो हजार का चालान देख स्टंट करने वाले पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते भी नजर आए।